शिवपुरी सिद्धेश्वर मेले में लगाए गए विधिक सेवा स्टॉल का निरीक्षण शिवपुरी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेंद्र प्रसाद सोनी ने किया। उन्होंने कहा कि यह स्टॉल लोगों को कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से लगाया गया है। आमजन इस माध्यम से अपने अधिकारों और कानूनी प्रक्रियाओं को समझ सकेंगे।
इस मौके पर न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक सहायता योजना की जानकारी भी दी गई। स्टॉल पर पैनफ्लेट्स व परामर्श की व्यवस्था की गई थी। वही उनके साथ फिजिकल थाना टीआई नवीन यादव एवं नगर पालिका सीएमओ सहित और भी नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।