पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 13.05.25 से 31.05.25 तक स्कूल बस/शिक्षण संस्थान एंव लोक परिवहन के वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शिवपुरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात रनि. रणवीर सिहं यादव व सूबेदार प्रियंका घोष व यातायात के बल द्वारा आज शहर के 04 स्कूलो मे जाकर स्कूल बसो को चैक किया गया जिसमे सर्व प्रथम हैप्पीडेज स्कूल की 07 बसो को चैक किया गया जिसमे 01 स्कूल बस पर प्रदूषण प्रमाण पत्र नही पाया गया चालक को निर्देशित किया गया कि शीघ्र प्रमाण पत्र बनवाये बाकी सभी बसो के दस्ताबेज पूर्ण थे उसके उपरान्त सेन्टचाल्स स्कूल के 06 स्कूल बसो को चैक किया गया जिसमे 01 स्कूल बस पर फस्ट एंड वॉक्स एवं 02 स्कूल बसो मे फस्ट एंड वॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र नही पाये गये । गीता पब्लिक स्कूल की 05 स्कूल बसो को चैक किया गया जिसमे 01 स्कूल बस पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगी थी । शिवपुरी पब्लिक स्कूल की 05 स्कूल बसो को चैक किया गया जिसमे 04 बसो मे फस्ट एंड वॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र नही पाये गये । माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशो के पालन मे पुलिस मुख्यालय द्वारा 20 विन्दुओ पर दिशा निर्देश जारी किये गये है जिसका पालन सभी स्कूल बसो को करना अनिवार्य है । उक्त सभी स्कूल प्रबंधन को इस संबंध मे पत्र दिये गये । उक्त अभियान के तहत शहर के सभी स्कूल बसो को चैक किया जावेगा । जिले मे संचालित यात्री बसो के बिरूद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमे दिनांक 13.05.25 से दिनांक 22.05.25 तक कुल 202 बसो के विरूद्ध कार्यवाही कर 101000 रूपये की शमन शुल्क राशि अधिरोपित की गयी है अभियान के दौरान कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
Post a Comment
0 Comments
/*-- Don't show description on the item page --*/
/*-- If we are replacing the title, force it to render anyway, and it'll be hidden in CSS. --*/