इस शनिवार 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। इस उद्देश्य से नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। गत दिवस प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी ने प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष अभिभाषक संघ विजय तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता गण एवं अंकिता शांडिल्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी, आलोक श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
जन जागरूकता के लिए निकली बाइक रैली
नेशनल लोक अदालत के प्रति जन जागरूकता के लिए गुरुवार को बाइक रैली निकाली गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेंद्र प्रसाद सोनी एवं अध्यक्ष अधिवक्ता संघ विजय तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया।