पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शिवपुरी के मार्गदर्शन में उक्त ब्लैक स्पॉट पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना सतनवाडा अन्तर्गत खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट एवं थाना देहात अन्तर्गत पिपरसमा चौराहा ब्लैक स्पॉट का NHAI की टीम के साथ संयुक्त भ्रमण किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवपुरी संजय चतुर्वेदी एवं थाना प्रभारी यातायात रणवीर सिह यादव , थाना प्रभारी देहात रत्नेश यादव एवं थाना प्रभारी सतनबाड़ा सुनील राजपूत उपस्थित रहे NHAI से धनंजय युइके ( रेजिडेंट इंजिनियर) ,इंद्रजीत सिंह सिकरवार (प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर) और अविनाश बिरथरे (क्वालिटी मटेरियल इंजिनियर) उपस्थित रहे.। भौतिक सत्यापन पर उक्त ब्लैक स्पॉट पर निम्न कमियाँ पायी गई। जिनमें शीघ्र सुधार एवं परिशोधन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
ब्लैक स्पॉट खूबत घाटी
01.खूबत घाटी ब्लैक स्पॉट पर प्रकाश(सौलर लाईट) की व्यवस्था की जाये।
02. ब्लैक स्पॉट के 02 KM पहले से चेतावनी संबंधी अधिक से अधिक साईन बोर्ड लगाये जावे।
03.ब्लैक स्पॉट पर रोड मार्किंग की जावे एवं कैट आई, सौलर कैट आई लगाई जाये एवं क्रैश बैरियर पर सॉफ्ट टायर का कॉशन लगाया जायें।
04 दोनो तरफ क्रेश बैरियर पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाया जाये।
05. हवेली होटल के सामने डिवाईडर बनवाने जाये।
06. खूबत घाटी के नीचे पेट्रोल पम्प के पास कट को बन्द किया जाये।
ब्लैक स्पॉट पिपरसमा
01. पिपरसमा ब्लैक स्पॉट पर प्रकाश(सौलर लाईट) की व्यवस्था की जाये।
02 रोड मार्किग सोलर स्टड रेडियम मार्किंग एवं अन्य सेफ्टी फीचर लगाये जाये।
03 चेतवानी संबंधी साईन बोर्ड एवं स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये जाये।
उक्त ब्लैक स्पॉटों पर उक्त कार्य अतिशीघ्र कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि ब्लैक स्पॉट पर घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।