मेडिकल कॉलेज में हुआ जबड़े के ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन

0


 शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय शिवपुरी के दंत रोग विभाग में गुरुवार को दिनेश चंद शर्मा 84 वर्षीय वृद्ध की एक दुर्लभ सर्जरी हुई। जबड़े में सिस्ट के कारण 2-3 साल से काफी परेशानी हो रही थी। जिसे ऑपरेशन कर डेंटल के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहित शर्मा सहित डॉक्टर भाग्यश्री थत्ते, डॉक्टर प्रियंका डेवडिया के साथ मिलकर यह जटिल ऑपरेशन किया। बातचीत के दौरान डॉक्टर मोहित ने बताया कि अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस, अधीक्षक आशुतोष चौऋषि के कुशल मार्गदर्शन में सभी प्रारंभिक जांच के बाद उसे जबड़े के एक असामान्य ट्यूमर से ग्रसित पाया गया। उसके बाद 84 वर्षीय वृद्ध की  40-50  मिनट ऑपरेशन के बाद ट्यूमर जबड़ा के अंदर से बड़ी बारीकी से निकाला गया। साथ ही यह भी बताया कि इस टाइप के ट्यूमर जो। अनुवांशिक कारणों की वजह से या जबड़े में चोट लगने की वजह से जबड़े एवं दांत के बनने की प्रक्रिया में विकृति आने से भी हो जाता है. अब मरीज खतरे से बाहर है डॉक्टर के देख रेख मे है जबड़े के सिस्ट धीरे-धीरे विकसित होने वाले विकास है और कई लोगों के लिए यह केवल दंत चिकित्सक के पास जाने के साथ-साथ एक्स-रे या स्कैन पर ही दिखाई देते हैं। इसी दौरान 84 वर्षीय वृद्ध ने बताया कि वह अपने इलाज के लिए कई डॉक्टरों को दिखा चुके थे उसके बाद भी कोई आराम नहीं मिला उसके बाद मेडिकल कॉलेज आए। जिसका एक्स रे के बाद हमने सी टी स्कैन कराया जिसमें सिस्ट दिखाई दी जिसे ऑपरेशन कर हमने हटा दिया है ऑब्जरवेशन के लिए हमने नाक कान गला विभाग में मरीज को रखा हुआ है, फिलहाल मरीज स्वस्थ्य है।


 इस दौरान डॉक्टर भाग्यश्री थत्ते ने बताया कि सिरसौद निवासी 84 वर्षीय वृद्ध कुछ समय पूर्व हमारी ओपीडी में आया था और हमने उसका परीक्षण कर एक्स रे के बाद हमने सी टी स्कैन कराने को कहा तदुपरांत रिपोर्ट में आने पर मैक्सिलरी साइनस जबड़े से नाक तक पहुंच गई थी। अपनी विभागाध्यक्ष के साथ मिलकर हमने जबड़े की सिस्ट को निकाल दिया ह।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top