केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0


 चिकित्सालय में व्यवस्थाओं और संसाधनों को लेकर की चर्चा

प्लान तैयार करके कल तक बताएं, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को दिए निर्देश


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने शिवपुरी भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं एवं संसाधनों को लेकर चर्चा की, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सके।

कुछ समय से जिला अस्पताल में पास सिस्टम प्रारंभ करने से चोरी की घटनाएं कम हुई है और सुरक्षात्मक वातावरण बढ़ा है। अनावश्यक भीड़ नियंत्रित हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 

एक मरीज के साथ एक या दो अटेंडर ही रहे। ऐसी व्यवस्था निर्मित करें।जिन संसाधनों की आवश्यकता है उसका प्लान तैयार करके कल तक बताएं, सिविल सर्जन और सीएमएचओ को यह निर्देश दिए।

ऐसे क्रिटिकल एरिया जहां पूरा टाइम लाइट की आवश्यकता है। इसे आइडेंटीफाई करें और वहां परमानेंट जनरेटर होना चाहिए। अस्पताल के लिए बिल्डिंग की जरूरत है उसका प्लान तैयार करें। इसमें एक विकल्प है पुरानी क्षतिग्रस्त बिल्डिंग है उसके स्थान पर वहां न्यू बिल्डिंग बनाई जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सकों द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। इसी प्रकार काम करते रहें।

 सिविल सर्जन डॉ यादव ने बताया कि 1958 में इस चिकित्सालय की शुरुआत हुई और धीरे धीरे सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आज

सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। पानी के लिए नए वॉटर कूलर लगाए गए हैं। नए 32 एसी लगे हैं। अटेंडर के लिए सिटिंग एरिया बढ़ाया गया है। महिलाओं की निजता को ध्यान रखते हुए 12 ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर बने हैं।निशुल्क दवा वितरण केंद्र का विस्तारीकरण, नवीन आयुष्मान सेंटर,रोगी कल्याण समिति आदि की कार्यप्रणाली पर चर्चा की।नवाचार के तहत आंतरिक परिवहन में ई रिक्शा का उपयोग किया जा रहा है जिससे सामग्री को पहुंचाया जाता है।

सिविल सर्जन ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सालय की क्षमता को 400 बिस्तर से बढ़ाकर 600 विस्तरीय किया जाए। मल्टी स्किल्ड वर्कर ग्रुप डी के 62 पद स्वीकृत हैं परंतु एक भी पद भरा नहीं है। शव वाहन, एम्बुलेंस,जेनरेटर की आवश्यकता बताई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top