थाना नरवर पुलिस द्वारा अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया

0

 


अमन सिंह राठौड पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी एवं संजीव मुले अति० पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशन मे एवं शिवनारायण मुकाती एसडीओपी पुलिस अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के मार्गदर्शन मे अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो के आरोपियो की धरपकड तथा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

थाना नरवर द्वारा आज दिनांक 17.05.25 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणपुर जाने बाले रास्ते के पास कुशबाह की मडैया नारायणपुर से आरोपी पंजाब सिंह परमार पुत्र नरेश सिंह परमार उम्र 32 साल निवासी निजामपुर मगरौनी चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को दो नीले रंग की प्लास्टिक की 60-60 लीटर की केनो मे कुल 120 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 13000 रूपये को अवैध रूप से रखे पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को विधिवत जप्त कर मौके पर सील्ड कर ई साक्ष्य से कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया बाद माननीय न्यायालय करैरा पेश किया जेल बारंट प्राप्त होने पर उपजैल करैरा दाखिल किया ।

सराहनीय भूमिका – निरी. केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, सउनि परमाल सिंह, सउनि राकेश

यादव, प्र.आर. 322 सोनू यादव. प्र.आर. 217 विपिन यादव, आर. 49 अजय माँझी, आर. 743 सुनील रावत, आर. 684 अजय गुर्जर, आर. 112 हुकुम सिंह, आर. 872 सायल खाँन, आर. चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया , आर. 952 गौरव जाट, आर. 321 महेन्द्र कुशबाह, आर.627 धर्मेन्द्र सिहं महिला आर. 1088 कीर्ती मोर्य की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top