दिनारा थाना पुलिस द्वारा फरियादिया को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया

0

 


फरियादिया द्वारा थाटीपुर जिला ग्वालियर पर स्वंय के साथ दुष्कर्म के संबध मे रिपोर्ट किया उक्त रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर असल अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 64(2)(एम), 69, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस  कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एसडीओपी अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन मे दिनांक 28.05.2025 को आरोपी विकाश पुत्र रामेश्वर दयाल यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम आवास थाना दिनारा जिला शिवपुरी को मुखबिर की सूचना पर से झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । 

उक्त कार्यवाही मे उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी दिनारा, उनि भावना राठौड चौकी प्रभारी थनरा, प्रआर हिमांशू चतुर्वेदी, प्रआर सेवराम पाण्डे, प्रआर अशोक तिवारी, आर. रामबीर बघेल, आर. रामपाल जाट, आर. प्रदीप कौरव, आर. आशीष शर्मा, आर. अरविंद माझी, सैनिक विशाल शर्मा की सरहानीय भूमिका रही ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top