शिवपुरी पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा अभियान सखी का आज पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे समापन किया गया

0


 शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा महिला शसक्‍तीकरण की दिशा में कलेक्‍टर जिला शिवपुरी  रविन्‍द्र कुमार चौधरी,  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में  मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी हिमान्‍शु जैन एवं आजीविका मिशन के संयुक्‍त प्रयास से दिनांक 26/05/2025 से दिनांक 28/05/2025 तक पुलिस सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा था, जिसका आज दिनांक 28.05.2025 को समापन किया गया है । उक्त कार्यक्रम का समापन समारोह पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे किया गया जिसमे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले जी, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन  कामना सक्सेना एवं थाना प्रभारी महिला थाना निरी. सोनम रघुवंशी  उपस्थित रहे ।

अंतिम दिन में पुलिस सखी समूह की महिलाओं को महिला थाना शिवपुरी का भ्रमण कराया गया और महिला थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया बाद पुलिस सखी समूह की महिलाओं को कोतवाली शिवपुरी का भ्रमण कराया गया तथा थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया बाद पुलिस सखी समूह की महिलाओं को पुलिस किशोर इकाई का भ्रमण कराया गया और पुलिस किशोर इकाई की कार्यप्रणाली की जानकारी दी बाद पुलिस सखी समूह की महिलाओं को कंट्रोल रूम शिवपुरी का भ्रमण कराया गया, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी और सीसीटीव्ही कैमरे व डायल 100 के संबंध में जानकारी दी बाद प्रशिक्षण समाप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले द्वारा पुलिस सखी समूह की महिलाओं को सार्टिविकेट प्रदाय किये गये ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top