शिवपुरी जिले के पिछोर में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

0

  


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एसडीओपी पिछोर  प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज   मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनारा से पिछोर तरफ एक बोलेरो पिकअप गाडी आ रही है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है उसके आगे आगे एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर दो लोग रैकी करते हुये चल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई, मुखबिर सूचना पर पुलिस कमलेश्वर मंदिर के पास पिछोर दिनारा रोड पर पहुंची जहाँ एक मोटर साईकिल काले रंग की पप्लसर  दिनारा तरफ से पिछोर आती दिखी जिसे पुलिस व्दारा तत्काल रोका मोटर साइकिल चालक जो पुलिस को देखकर रोड़ किनारे पटककर जंगल मे भाग गया उसने पीछे ही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आई जिसका चालक पुलिस को देखकर सुरई मंदिर के रोड़ तरफ मोड़कर भागने लगा जिसे पीछा कर बोलेरो पिकअप को रोका जिसका नम्बर जिसका मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर UP93AT5113  होना पाया गया गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए मिले बोलोरो पिकअप को चेक किया गया तो गाड़ी में 46  पेटी बोल्ट  केन की एवं 9 प्लेन शराब  कुल शराब 633 लीटर  मिली  कीमत 1.59.600   कुल मसरूका कीमत  9.39.600 बताई जा रही   अरोपीगंण को  न्यायालय पेश किया गया एवं  अन्य  आरोपिगणों की तलाश जारी  

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top