पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनारा से पिछोर तरफ एक बोलेरो पिकअप गाडी आ रही है जिसमें अवैध शराब भरी हुई है उसके आगे आगे एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर दो लोग रैकी करते हुये चल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई, मुखबिर सूचना पर पुलिस कमलेश्वर मंदिर के पास पिछोर दिनारा रोड पर पहुंची जहाँ एक मोटर साईकिल काले रंग की पप्लसर दिनारा तरफ से पिछोर आती दिखी जिसे पुलिस व्दारा तत्काल रोका मोटर साइकिल चालक जो पुलिस को देखकर रोड़ किनारे पटककर जंगल मे भाग गया उसने पीछे ही एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आई जिसका चालक पुलिस को देखकर सुरई मंदिर के रोड़ तरफ मोड़कर भागने लगा जिसे पीछा कर बोलेरो पिकअप को रोका जिसका नम्बर जिसका मुखबिर के बताये अनुसार नम्बर UP93AT5113 होना पाया गया गाड़ी में तीन लोग बैठे हुए मिले बोलोरो पिकअप को चेक किया गया तो गाड़ी में 46 पेटी बोल्ट केन की एवं 9 प्लेन शराब कुल शराब 633 लीटर मिली कीमत 1.59.600 कुल मसरूका कीमत 9.39.600 बताई जा रही अरोपीगंण को न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य आरोपिगणों की तलाश जारी