हेल्दी माइंड हेल्दी बॉडी अभियान के तहत क्रिकेट अकादमी में बाल मित्र आना पान सत्र का आयोजन

0


 हेल्दी माइंड हेल्दी बॉडी अभियान के तहत सोमवार को छोटे खान क्रिकेट अकादमी के विद्यार्थियों के लिए बाल मित्र आना पान सत्र का आयोजन कोर्ट रोड स्थित मंगलम संस्थान में किया गया। विद्यार्थियों के पंचशील धारण करने के उपरांत स्वयं के मन को शांत और एकाग्र करने की साधना स्वयं की सहज स्वाभाविक आती जाती सांस के माध्यम से कराई गई। विद्यार्थियों को अपने खेल के साथ-साथ स्वयं के मन को जागरूक और शांत करने की कला सिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान ईगल की कहानी के माध्यम से मन को शांत,सजग और जागरूक बनाने की विधि बताई गई। 

आनंदम विभाग के अभय जैन ने बताया कि माइंड ट्रेनिंग फॉर राइट अवेयरनेस मन की सुयोग्य सजग़ता का अभ्यास के विभिन्न स्टेप प्रमुख आचार्य सत्यनारायण गोयनका के ऑडियो के माध्यम से कराए गए। समस्त कार्यक्रम आनंद विभाग और बाल उपक्रम टीम के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top