सुरवाया थाना के अंतर्गत अमोला पुल कुशवाहा होटल के पास शिवम ट्रैवल्स बस नें राशन लेने जा रहे शिवदयाल पाल को कुचला उसकी मौके पर ही मौत हो गई गाड़ी का टायर उसके सर पर चढ़ गया हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई उसके घर की खुशियां मातम में बदल गई उसके परिजनों नें शव को रोड पर रखकर चक्का जाम किया बाद में पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर आकर जाम को खुलवाया