खनियांधाना पुलिस द्वारा आईपीएल सट्टा पर कार्यवाही कर आरोपी वसंत गुप्ता को किया गिरफ्तार

0

  


पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे चल रहे आईपीएल सट्टा को पकडने आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्‍त आदेश के पालन में  एस.डी.ओ.पी. अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन  में  दिनांक 18.05.2025 को  शाम को   विश्वाशनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टेण्ड खनियाधाना पर एक दुकान पर आईपीएल का सट्टा चल रहा है  तब थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा मुखविर के बताये स्थान दविस दी गई तो एक दुकानदार  बस स्टेण्ड पर अपने मोवाइल पर आईडी बनाकर दिनांक 18.05.2025 को हो रहे आईपीएल पंजाब वरसेस राजस्थान  मैच पर रुपये पैसो का हारजीत का दाव लगाकर मोवाइलो से ग्राहको की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाता हुआ मिला जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वसंत पुत्र रामनिवास गुप्ता उम्र 32 साल निवासी ग्राम वार्ड नं. 06 मुसाव मौहल्ला थाना खनियाधाना का बताया वसंत गुप्ता के हाथ मे रखे मोबाईल को चैक किया तो मोबाईल    LEXCH.NET नाम की एजेसी आईडी मे जिसकी आईडी  AJENT. LEXCH.NET/LADGER/ALL CLIENT मे कुल लेन देन 682687.43 रूपये का  लेन देन पाया गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा के  कुल 39165 रूपये मिले तथा एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का मिला जिसे  मौके पर विधिवत जप्‍त कर कव्‍जे पुलिस लिया गया । तथा आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 234/2025 धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया । 

इनकी रही भूमिका  निरीक्षक सुरेश शर्मा ,सउनि रामसिंह ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,प्रआर.776 नीतूस‍िह ,आर.671 रवि वाथम , आर. अनूप 1073,आर. 316  संदीप, आरक्षक चालक सत्‍यवीर गुर्जर  ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top