संस्कार विद्या मंदिर खतौरा का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा सभी सफल विद्यार्थियों को दी बधाई

0


  कोलारस के खतौरा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विद्या के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाला एकमात्र शिक्षा संस्थान संस्कार विद्या मंदिर खतौरा।

इस वर्ष 2024-25 में विद्यालय संस्कार विद्या मंदिर से कक्षा दसवीं में शिवकुमार जाटव % पुखराज जाटव 95.6% सानिया खान % रज्जाक खान 93.2% रियाज खान % रज्जाक खान 92.8% अंक प्राप्त किए,वहीं कक्षा 12 वी में सोनम यादव माधोसिंह यादव 91.2% शिवानी केवट / पवन केवट 91.2% रुचि यादव /संतोष यादव 91.2% परसेंट रही विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संस्कार विद्या मंदिर खतौरा के संचालक लखन प्रजापति ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top