कोलारस के खतौरा क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विद्या के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने वाला एकमात्र शिक्षा संस्थान संस्कार विद्या मंदिर खतौरा।
इस वर्ष 2024-25 में विद्यालय संस्कार विद्या मंदिर से कक्षा दसवीं में शिवकुमार जाटव % पुखराज जाटव 95.6% सानिया खान % रज्जाक खान 93.2% रियाज खान % रज्जाक खान 92.8% अंक प्राप्त किए,वहीं कक्षा 12 वी में सोनम यादव माधोसिंह यादव 91.2% शिवानी केवट / पवन केवट 91.2% रुचि यादव /संतोष यादव 91.2% परसेंट रही विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं संस्कार विद्या मंदिर खतौरा के संचालक लखन प्रजापति ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।