पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा असामाजिक तत्वो के विरुध्द ब्लैकमेल करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 08.05.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर से अरविंद उर्फ बाँबी पुत्र दमोदर प्रसाद शर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम टीला, अनिल शर्मा पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा पिछोर, राजू जोशी उर्फ राजकुमार पुत्र दिनेश जोशी उम्र 32 साल निवासी कामांक्षा मंदिर के पीछे करैरा को गिरफ्तार किया गया है। एव तीन आरोपी दयावती लोधी, देवेन्द्र लोधी एंव एक अन्य महिला आरोपिया की गिरफ्तारी शेष है।
थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान, आर० 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 38 मलखान गुर्जर, आर 262 सतेन्द्र सिहं सिकरवार थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।