करैरा पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 360/2025 अश्लील वीडियो बनाकर जमीन के सौदा के लिए ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

0

 


फरियादी पुरुषोत्तम पटैरिया पुत्र स्व. बैनी प्रसाद पटैरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम कमरारी थाना जिगना दतिया हाल राजेन्द्र नगर, प्रेमनगर झांसी ने बताया की मैं जमीन के काम से करैरा आता जाता हूँ दिनांक 07.05.2025 को दयावती लोधी ने करीबन शाम 05 बजे फोन करके मुझे जमीन की बात करने के लिए टीला तिराहा पर बुलाया टीला तिराहा पर अनिल शर्मा एवं दयावती लोधी मिले मुझे अनिल अपने टीला गांव के खेत पर ले गया जहाँ पर कमरे टपरा आदि बना थे वही पर बाबी उर्फ अरविन्द शर्मा, राजू जोशी, देवेन्द्र लोधी उपस्थित थे कमरे मे पहले से एक महिला ओर थी। मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे पूरे कपडे उतरवा दिये ओर उस महिला के साथ मेरे अश्लील फोटो एव विडियो निकाल लिए ओर कहने लगे कि 02 लाख रुपये दो नही तो वीडियो ओर फोटो वायरल कर देगे। जिस पर से थाना करैरा पर आरोपियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 360/25 धारा 308(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया गया ।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा असामाजिक तत्वो के विरुध्द ब्लैकमेल करने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एव एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 08.05.2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर से अरविंद उर्फ बाँबी पुत्र दमोदर प्रसाद शर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम टीला, अनिल शर्मा पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा पिछोर, राजू जोशी उर्फ राजकुमार पुत्र दिनेश जोशी उम्र 32 साल निवासी कामांक्षा मंदिर के पीछे करैरा को गिरफ्तार किया गया है। एव तीन आरोपी दयावती लोधी, देवेन्द्र लोधी एंव एक अन्य महिला आरोपिया की गिरफ्तारी शेष है।

थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान, आर० 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 38 मलखान गुर्जर, आर 262 सतेन्द्र सिहं सिकरवार थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top