भैरों बाबा मंदिर को तंत्र साधना के प्रमुख स्थलों में गिना जाता है। यहां हर साल बैशाख मास में विशाल मेला भरता था, लेकिन बीते दो दशकों से यह परंपरा थम गई थी। अब गांववासियों और मंदिर समिति की पहल से यह मेला एक बार फिर जीवंत होने जा रहा है। मंदिर समिति के सदस्य अवतार सिंह यादव ने बताया कि "गांव की संस्कृति और आस्था को फिर से जगाने का यह प्रयास है। लोगों में जबरदस्त उत्साह है और सभी वर्गों ने इसमें सहयोग किया है।"
भारत की एक मात्र प्रतिमा है राई के भैरो की, इसलिए है खास
शिवपुरी जिले की कोलारस नगर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राई गांव के भैरो पूरे देश में प्रसिद्ध है,गांव के पास शंखचूर्ण पर्वत पर स्थित मंदिर का उल्लेख शिवपुराण मे भी मिलता है। भारत में यह भैरो की यह खडगासन में 12 फुट की प्रतिमा इकलौती है। आम तौर भैरो के मंदिर में बटुक भैरव की प्रतिमा होती है। इस मंदिर को चमत्कारिक मंदिर करते है,इन भैरो को इस क्षेत्र का कोतवाली कहते है।