आरोपी के कब्जे से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची देशी शराब कीमती 7000/- रू जप्त की गई एवं 800 लीटर गुड़ लहान नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया

0


 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में आज दिनांक 07.05.25 को मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर टीम रवाना की गई, मुखबिर सूचना पर पुलिस ग्राम मनका के हजाई वाले कुआँ पर पहुंची जहाँ एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की कैन रखे दिखा जिसे पुलिस व्दारा तत्काल पकड़कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बाघराज पुत्र अमर सिंह केवट उम्र 50 साल निवासी ग्राम मनका थाना पिछोर का होना बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की कैन जिसमे करीब 40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब व एक नीले रंग की कैन जिसमे करीब 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब 7000 रु. को मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी बाघराज केवट को गिरफ्तार किया गया एंव वापसी पर आरोपी के विरूद्द अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।


बरामद माल -


1. आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की कैन जिनमें हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल मात्रा 70 लीटर


करीब 7000 हजार रुपये जप्त की गई।


2. चार ड्रम मे भरा हुआ गुड़ लहान करीब 800 लीटर कीमती 5000 रु. की मौके पर नष्ट किया गया।


भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि अरविन्द सगर, आर देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोश, आर. मांगीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top