पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को आरोपी की गिरप्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 22.05.25 को आरोपीगण सोनू पुत्र रामजीलाल जाटब उम्र 24 साल, अभिषेक पुत्र हरीराम जाटब उम्र 21 साल, निवासीगण राजा की मुडैरी तथा प्रदीप पुत्र रामदास जाटब उम्र 25 साल निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद को गिरप्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठियाँ को जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर आरोपीगणो को शिवपुरी जेल मे दाखिल किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र.आर. 797 सन्तोष बैश प्रआर० 1000 रजक, प्र. आर. 348 बाबूलाल नागर, आर.257 मुकेश परमार, आर. 430 प्रांशू जादौन, आर.613 मनोज कुमार, आर.चालक 917 रमेश कमल की विशेष भूमिका रही।