मानसून सीजन में बाधाओं से बचाव के लिए पात्र हितग्राहियों को तीन माह का राशन एकमुश्त वितरित किया जाएगा

0

 


मानसून सीजन में बाधाओं से बचाव के लिए पात्र हितग्राहियों को तीन माह का राशन एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मानसून सीजन में राशन सामग्री के परिवहन, भण्डारण एवं वितरण में आने वाली कठिनाइयों से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र परिवारों को माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 की राशन सामग्री एकमुश्त प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें समय पर आवश्यक खाद्य सुरक्षा प्राप्त हो सके।

 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा जिले की समस्त 687 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर तीन माह की राशन सामग्री का एकमुश्त वितरण सुनिश्चित करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), उपपंजीयक सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने जानकारी दी है कि उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न प्रदाय एवं वितरण की नियमित मॉनिटरिंग के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं। जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर बैनर लगाने के भी निर्देश दिए है, जिससे हितग्राहियों को जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो।

सभी पात्र हितग्राहियों से अपील है कि अपने संबंधित उचित मूल्य दुकान से माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 की राशन सामग्री पात्रता अनुसार एकमुश्त प्राप्त करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top