शिवपुरी नगर पालिका के तमाम आला अधिकारी आज गुरूवार की सुबह साढ़े 11 बजे माधव चौक, कोर्ट रोड पर सफ़ाई व्यवस्था और अतिक्रमण देखने पहुंचे। जहां नगर पालिका के कर्मचारियों को दुकानों को आगे कचरा और गंदगी मिली जिस पर कर्मचारीयों ने दुकान पर चालानी कार्यवाही की वही दुकानदार नगर पालिका के सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका सिर्फ वसूली करने आती है। जबकि उनकी तरफ से नालियों की सफाई नही की जाती है। वही नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ ने लोगों से दुकानों के आगे साफ सफ़ाई रखने की अपील की है।
बाजार ने सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण देखने पहुंची नगर पालिका की टीम, दुकानदार और कर्मचारियों में हुआ विवाद
February 20, 2025
0
शिवपुरी नगर पालिका के तमाम आला अधिकारी आज गुरूवार की सुबह साढ़े 11 बजे माधव चौक, कोर्ट रोड पर सफ़ाई व्यवस्था और अतिक्रमण देखने पहुंचे। जहां नगर पालिका के कर्मचारियों को दुकानों को आगे कचरा और गंदगी मिली जिस पर कर्मचारीयों ने दुकान पर चालानी कार्यवाही की वही दुकानदार नगर पालिका के सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष के बीच विवाद हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका सिर्फ वसूली करने आती है। जबकि उनकी तरफ से नालियों की सफाई नही की जाती है। वही नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ ने लोगों से दुकानों के आगे साफ सफ़ाई रखने की अपील की है।
Tags
Share to other apps