शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के गांधीपुरा जुझाई गांव में पुरानी रंजिश के चलते स्कार्फ़ियों कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया। घटना बुधवार की रात आठ बजे की बताई गई हैं। करैरा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
सिरसौना बाना गांव के रहने वाले रामकुमार जाटव (36) के मुताबिक़ वह अपनी भांजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गांधीपुरा जुझाई गांव से लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे गांधीपुरा जुझाई के पास रामजीलाल लोधी, सोनू लोधी, पंकज लोधी और संजीव लोधी ने पूर्व में दर्ज कराई गई एफआईआर की रंजिश के चलते उनकी कार को रोक लिया और जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और सीटों पर जलते कंडे रख दिए, जिससे कार जल गईं।
रामकुमार जाटव की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने रामजीलाल लोधी, सोनू लोधी, पंकज लोधी और संजीव लोधी के खिलाफ धारा 126(2), 296, 324(4), 3(5) बीएनएस, 3(1)(8), 3(1)(ध), 3(2)(5क) एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है