शिवपुरी । भारतीय सेना के वीर सपूत स्वर्गीय अमर शर्मा की स्मृति में स्मारक निर्माण की मांग को लेकर उनकी पत्नी प्रीति शर्मा ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। उन्होंने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने देश की रक्षा के लिए सियाचिन ग्लेशियर में 26 अक्टूबर 2022 को बलिदान दिया, लेकिन आज तक उनके सम्मान में कोई स्मारक नहीं बनाया गया।
घोषणा के बावजूद नहीं हुआ स्मारक निर्माण
शहीद अमर शर्मा का अंतिम संस्कार ग्राम खरईभाट, ग्राम पंचायत खौरघार, तहसील एवं जिला शिवपुरी में हुआ था। अंतिम संस्कार के समय प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी स्मृति में स्मारक बनाने की घोषणा की थी। लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं किया गया है।
ग्राम पंचायत ने जताई असमर्थता
इस संबंध में जब शहीद की पत्नी ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से बात की, तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश के बिना वे कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। ऐसे में, प्रशासन की निष्क्रियता को देखते हुए प्रीति शर्मा ने कलेक्टर से जनसुनवाई में स्मारक निर्माण के आदेश देने की मांग की है।
एमपी सरकार पर भी लगाए वादा खिलाफी के आरोप
शहीद अमर शर्मा की पत्नी प्रीति शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शासकीय नौकरी और अन्य सहायता देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया। उन्होंने सरकार से अपील की कि शहीद के परिवार को सम्मान देते हुए जल्द से जल्द वादों को पूरा किया जाए।
प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद
शहीद की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, इसलिए प्रशासन को अपने वादे के मुताबिक स्मारक निर्माण की पहल करनी चाहिए।