शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अधिवक्ता संजीव बिलगेयों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शहर के प्रमुख खेल मैदान पोलो ग्राउंड में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बता दें कि लगातार पोलो ग्राउंड पर प्रशासन आयोजनों की अनुमति दे रहा हैं। जिससे यहां पुलिस सहित आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं सहित खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं।
अधिवक्ता बिलगेयों ने बताया कि पोलो ग्राउंड शिवपुरी शहर का एकमात्र खेल मैदान है, जहां खेल प्रेमी, युवा खिलाड़ी, सेना व पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी नियमित अभ्यास करते हैं। साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए भी यह महत्वपूर्ण स्थान है। लेकिन हाल ही में इस मैदान का उपयोग विभिन्न आयोजनों के लिए किया जा रहा है, जिससे मैदान की मूल स्थिति प्रभावित हो रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी मार्च 2025 के प्रथम सप्ताह में इस मैदान में एक वैवाहिक आयोजन प्रस्तावित है, जो मैदान की संरचना को नुकसान पहुंचा सकता है। आयोजन से यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी, प्रदूषण बढ़ेगा और शहर के प्रशासनिक व न्यायिक कार्यालयों के कामकाज में बाधा उत्पन्न होगी। बिलगेयों ने जनहित में प्रशासन से मांग की है कि पोलो ग्राउंड में केवल खेल गतिविधियों को ही अनुमति दी जाए और अन्य आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। अधिवक्ता का कहना हैं कि खेल मैदान पर अगर होने वाले आयोजनों पर रोक नहीं लगाई जाती हैं तो वह जनहित में याचिका लगाएंगे।