शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट की तामीली अबैध शराब, अबैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं असामाजिक तत्व के विरूध कार्यवाही करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा माननीय बिशेष न्यायालय विधुत अधिनियम शिवपुरी के प्रकरण क्र.529/21 धारा 135 विधुत अधिनियम मे स्थाई बांरण्टी रमेश पुत्र दौलतराम कुशवाह उम्र 50 साल निवासी ग्राम छार का मार थाना सिरसौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया।