थाना तेन्दुआ पुलिस द्वारा अबैध उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कोटानाका से जेसीबी, ट्रेक्टर को किया जप्त

0

 


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं जिसके तारतम्य में आज दिनांक 02.02.2025 को थाना तेन्दुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम कोटानाका पहाडिया में एक जेसीबी और एक ट्रेक्टर को अवैध मुरम की उत्खनन करते पकडा, जेसीबी मुरम का उत्खनन कर ट्रेक्टर में भर रही थी जो दूर से पुलिस की गाङी को आता देख जेसीबी चालक एवं ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गये स्वराज ट्रेक्टर बिना नम्बर जिसका इंजन नम्बर 475011/SAN25669 एवं चैसेस नम्बर MBNBG55 AAKCP87517 मय ट्रॉली जिसमें आधी ट्रॉली लाल मुरम भरी हुई है एवं बिना नम्बर जेसीबी जिसका इंजन नम्बर H00197955  को विधिवत जप्त कर प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को भेजा जा रहा हैं ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top