फिजीकल पुलिस ने अपराध क्रमांक 22/25 में दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

0


शिवपुरी । दिनांक 25.1.2025 को फरियादिया उम्र 14 साल 9 माह निवासी नरुआ थाना सीहोर जिला शिवपुरी ने उपस्थित थाना आकर आरोपी मोहित रावत निवासी भितरवार ग्वालियर के विरुध अपने साथ गलत काम करने के सबंध रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्रमांक 22/25 धारा 137(2), 127(1), 65(1) 64(2) (एम) बी एन एस 4, 5एल 6 पाक्सो एक्ट एवं 3 (1) (डब्लू) (ii) 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्ग दर्शन मे तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी संजय चतुर्वेदी एवं विवेचक नवनीत शर्मा डी एस पी महोदय अजाक शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में आरोपी मोहित रावत निवासी भितरवार ग्वालियर की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर लगातार दबीस दी गई जिसके उपरात आज दिनांक 1.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर से करबला तिराहे के पास शिवपुरी से आरोपी मोहित रावत पुत्र अशोक रावत उम्र 20 साल निवासी कल्याणपुर तहसील नरवर जिला शिवपुरी को गिरप्तार किया गया एवं आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मो. सा क्रमांक सी टी हंड्रेड MP07NL6295 को जप्त किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि वलवीर सिंह कौरव, मय प्र. आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, आर. 518 हरिओम यादव, आर. 755 पुष्पेन्द्र सिंह रावत, सैनिक 288 रिंकू बाथम।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top