शिवपुरी । पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा समाज में साइबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले के समस्त अनुभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान आदि में आमजन को साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूक कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज थाना प्रभारी देहात व्दारा शहर शिवपुरी में सुभाषचौक पर एंव थाना सतनवाडा पुलिस व्दारा नरवर तिराहे पर, थाना पोहरी पुलिस व्दारा बस स्टैण्ड पोहरी पर, थाना रन्नौद पुलिस कॉलेज ग्राउन्ड में,थाना पिछोर पुलिस व्दारा छत्रशाल स्टेडियम में आमजन को साइबर फ्रॉड/अपराधों के प्रति जागरूक किया पुलिस द्वारा आमजन को साइबर धोखाधड़ी, हैकिंग और अन्य ऑनलाइन गेमिंग खतरों, एटीएम क्लॉनिग, फ्रॉड लिंक, डिजिटल अरेस्ट से अवगत कराया साथ ही बताया की कैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और लोग इनके शिकार होते जा रहे हैं उन्होंने आमजन को साइबर सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जैसे की मजबूत पासवर्ड बनाना, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सजा न करना आदि। साथ ही यदि किसी व्यक्ति के साथ सायबर अपराध हो जाए तो घबराए नही बल्कि नेशनल सायबर हेल्पलाईन 1930 पर कॉल कर शिकायत करें।
इसी प्रकार थाना प्रभारी सिहोर, तेदुंआ, दिनारा, अमोला द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जागरूकता कार्यक्रम किया एवं पोस्टर, बैनर, टेंप्लेट आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
क्या करना चाहिए
✅ विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करना चाहिए।
✅ टू स्टेप वेरीफिकेशन/ ऑथेंटिकेशन चालू रखना चाहिए।
✅ सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपा कर रखना चाहिए।
✅ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट/एप्स का ही प्रयोग करना चाहिए।
क्या नहीं करना चाहिए
❎ अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करना चाहिए।
❎ किसी भी अनजान नंबर से आई लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
❎ किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीमव्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपने मोबाइल में इंस्टॉल नहीं करनी चाहिए।
❎ ऑनलाइन चैटिंग पर आपत्तिजनक/ अंतरंग वीडियो/ फोटो आदि सांझ नहीं करना चाहिए।
साइबर फ्रॉड हो जाने पर क्या करना है
साइबर फ्रॉड होने पर सबसे पहले हमें 1930 पर कॉल करके अपने साथ घटित हुए साइबर अपराध के संबंध में सूचित करना चाहिए तत्पश्चात नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल से संपर्क करना चाहिए ।