अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में शनिवार को निःशुल्क दो बसों से जीतू रघुवंशी द्वारा कराये मां पीतांबरा माई के दर्शन

0


 शिवपुरी - दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर विराजित मां पीतांबरा माई के दर्शन हेतु निःशुल्क दो बसों के माध्यम से असेंबली ऑफ़ एम. पी. जर्नलिस्टस यूनियन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी (जीतू) के द्वारा अपनी पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती हीरा रघुवंशी एवं पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री नारायण सिंह रघुवंशी की स्मृति में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था की गई । जिसके तहत प्रति शनिवार को शिवपुरी जिला मुख्यालय से दतिया के लिए दर्शन हेतु संचालित एक बस एवं एक अन्य बस का पूरा व्यय जीतू रघुवंशी द्वारा किया गया। इन दोनों बसों के माध्यम से आमजन श्रद्धालु एवं पत्रकार साथी दतिया स्थित मां पीतांबरा दर्शन हेतु रवाना हुए , 1 फरवरी शनिवार गुप्त नवरात्रि के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे स्थानीय सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण से दोनों बसों को दतिया के लिए रवाना किया गया । दतिया पहुँचकर समस्त श्रद्धालु जन एवं पत्रकार साथियों ने माँ पीताम्बरा एवं धूमावती माई के दर्शन कर धर्म लाभ प्राप्त किया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top