पुलिस थाना भौती द्वारा 04 दिन से लापता नाबालिग बालक को अथक व निरंतर प्रयास से दस्तयाब कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द

0


 पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र.द्वारा नाबालिग अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाकर अधिक से अधिक अपहृत नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाया गया।


दिनांक 22.02.25 को फरियादिया रामबती पाल पत्नि स्व. लालू पाल उम्र 35 साल नि.ग्राम छिरारी थाना करैरा द्वारा अपने नाबालिग बालक के गुम होनो संबंधी रिपोर्ट की जिस पर से थाना भोंती पर अपराध क्र.55/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड जिला शिवपुरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालक को दस्तयाव हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के पालन मे अति पुलिस अधीक संजीव मुले व एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा थाना प्रभारी भौती मनोज सिंह राजपूत को अपहृत को दस्तयाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, थाना प्रभारी भौती व चौकी प्रभारी उनि. कुसुम गोयल द्वारा पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बालक की दस्तयाबी हेतु प्रयास किये एवं आज दिनांक को मुखबिर की सुचना पर नावालिक बालक को करैरा वस स्टेण्ड से दस्तयाब किया गया।


उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, सउनि. मुनेन्द्र भदौरिया, आर. 414 वीरेन्द्र बाथम, आर. 109 रवि शर्मा, आर. 935 संजय धाकड की अहम भूमिक रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top