शिवपुरी । ग्राम बछौरा में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर भक्तगणों ने कलेक्टर महोदय से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि यह भूमि सर्वे क्र. 435 के तहत आती है, जिसका पुराना सर्वे क. 414/11 एवं 414/12 था। भूमि पर कई सालों से मंदिर द्वारा धार्मिक आयोजनों के लिए उपयोग किया जा रहा है, लेकिन अब शासकीय भूमि को बिना अनुमति के बेचने और उस पर निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया गया है।
भक्तगणों का कहना है कि उक्त भूमि को रामस्वरूप पुत्र श्री श्रीराम के नाम पर अंकित किया गया है और अब इसे प्लॉट के रूप में बेचा जा रहा है, जो कि शासकीय भूमि का उल्लंघन है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध निर्माण कार्य रोका जाए और इस भूमि को पुनः शासकीय घोषित किया जाए, ताकि धार्मिक और सार्वजनिक हित की रक्षा हो सके।