बेटी की शादी के लिए पटवारी इक्का से उधार रुपए मांगना पड़ा महंगा, जालसाजी कर जमीन कार्रवाई कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम

0

 


शिवपुरी। पटवारी अनिल इक्का ने एक गरीब परिवार के साथ जालसाजी कर धोखे से जमीन अपने साथ कार्य करने वाले ऑपरेटर के नाम करवा दी इतना ही नहीं उसे ऑपरेटर ने यह जमीन गांव के किसी दबंग को विक्रय कर दी।  जब इस बात का पता जमीन के मालिक को लगा तो उन्होंने पटवारी से जाकर पूछा लेकिन पटवारी अब कुछ भी जवाब देने से इनकार कर रहा है।


मिठुआ पुत्र सुम्मेरा बंशकार निवासी ग्राम झूतरी तहसील खनियांधाना ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए गए आवेदन में बताया कि उसकी बेटी की शादी के लिए उसे रूपए की आवश्यकता थी जिस पर वह पटवारी इक्का के पास गया पटवारी ने कहा रुपए तो तुम्हें मिल जाएंगे लेकिन उसके बदले में कुछ गिरवी रखना होगा बेचारे अनपढ़ मिठुआ ने अपनी जमीन को पटवारी के पास गिरवी रख दी लेकिन पटवारी ने जालसाजी कर उस जमीन को साथ कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम करवा दिया और मिठुआ को ₹50000 दे दिए। कुछ सालों तक मामला यूं ही चला रहा इस बीच मिठुआ ने उधार लिए रुपए भी लौटा दिए लेकिन उसकी जमीन पर गांव के ही एक दबंग में आकर कब्जा कर लिया जब मिठुआ ने पूछा कि आप मेरी जमीन को क्यों जोत रहे हो तो दबंग ने कहा कि यह जमीन मैंने अपने नाम करवा ली है और मैं इसका मूल्य भी चुका दिया है जिस पर मिठुआ बंशकार पटवारी के पास पहुंचा तो पटवारी ने कहा कि वह उसकी जमीन वापस दिलवा देंगे कुछ दिन ऐसे ही निकल गए लेकिन उसकी जमीन वापस नहीं मिली इसके बाद पटवारी अनाकानी करने लगा और कहने लगा कि तुम्हें जहां दिखे वहां मेरी शिकायत कर दो तुम्हारी जमीन तो बिक गई है। मिठुआ ने कलेक्टर को आवेदन देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top