शिवपुरी एकता फाउंडेशन सभी सामाज के लिए एक प्रेरणा और मिसाल

0


सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रन्नौद निवासी मनोहर डगोरिया को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में सिर्फ 20 मिनिट में रक्त उपलब्ध करवाया

 शिवपुरी । जैसा कि आप जानते ही हैं कि शिवपुरी एकता फाउंडेशन ,शिवपुरी जिले में मानवता के हित में सराहनीय कार्य कर रहीं है,जिसमें शिवपुरी जिले में जरूरत मंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना है जो कि अत्यंत ही सराहनीय और महत्वपूर्ण कार्य है, लेकिन ये रक्त दान तब और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है कि जब शिवपुरी एकता फाउंडेशन शिवपुरी ज़िले के लोगों के आलावा अन्य शहरों और राज्यों में भी जाकर पीड़ितों को रक्त उपलब्ध कराने का काम कर रही है,हाल ही में जब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मनोहर रन्नौद  के मनोहर डंगोरिया को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में रैफर किया गया तब वहां मरीज़ को रक्त की आवश्यकता हुई तब शिवपुरी एकता फाउंडेशन ने  वहां सिर्फ 20 मिनिट में रक्त उपलब्ध कराया 

परिजन खुशी की लहर में,।।

- समय पर ब्लड मिला तो परिजन हुए खुश, ग्वालियर से भोपाल मरीज को किया था रेफर,देर रात्रि तक चला ऑपरेशन,खतरे से बाहर युवक,,,।

शिवपुरी एकता फाउंडेशन सभी सामाज के लोगों के लिए एक मिसाल और प्रेरणा बन गया है आपको बता दें शिवपुरी एकता फाउंडेशन के संयोजक शाहिद ख़ान जो कि खुद सीआरपीएफ से सेवा निवृत होकर सभी समाज के यूवाओं के साथ मिलकर मानवता के हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं उनका कहना है कि जिसने एक जान बचाई उसने सारी इंसानियत की जान बचाई इसलिए युवाओं से अपील है कि मानवता के हित में रक्त दान अवश्य कीजिए और किसी का जीवन बचाने का जरिया बनिए

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top