बालाजी धाम पर हुआ अन्नकूट का आयोजन

0

 


शिवपुरी । हर वर्ष की बात इस बार भी बालाजी धाम मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया  जिसमें अनेकों भक्तों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। बालाजी धाम मंदिर के महंत नीरज उपाध्याय जी द्वारा बताया गया कि सोमवार को मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें सुबह 8:00 बजे से अखंड रामायण का पाठ आरंभ हुआ एवं शाम 4:00 बजे छप्पन भोग एवं अन्नकूट का बालाजी महाराज को भोग लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया मंदिर के भक्तों द्वारा बैठकर प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था रखी गई एवं रात 8:00 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जो देर रात तक चला उपस्थित भक्तों में संतोष गुर्जर दिनेश राठौर रानू ठाकुर धर्मेंद्र बंसल प्रहलाद गोल गुड्डू कृष्णानी श्याम राठौर नीरज मंगल प्रभु राठौर आदि का सहयोग रहा |

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top