थाना कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध मादक पदार्थ के विक्रय एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली उनि० सुमित शर्मा द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई ,गठित टीम द्वारा दिनांक 16.11.24 की दरमियानी रात्रि में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी दीपक पुत्र बाबूलाल बरार उम्र 32 साल नि० महाराणा प्रताप कालोनी के कब्जे से रेल्वे स्टेशन के पास से 1.630 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है एवं आरोपी को गिर० किया गया है आरोपी के विरूध्द अप०क0 735/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर कर विवेचना में लिया गया है आरोपी से गांजा लाने के सोर्स के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर शिवपुरी पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।


सराहनीय भूमिकाः.


उक्त कार्यवाही में इन्चार्ज थाना प्रभारी कोतवाली उनि० सुमित शर्मा, उनि० हरीशंकर शर्मा, उनि० आदित्य राजावत, प्र०आर० जयकिशन राणा, प्र०आर० योगेश राठौड, प्र०आर० नरेश यादव, आर० मुकेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top