शिवपुरी । एक सोच एक विजन के साथ नवाचार करते हुए बदरवास के धामनटूक में स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों के लिए एक सुंदर लाइब्रेरी विकसित की है। धामनटूक में पदस्थ संस्था शिक्षकों द्वारा शानदार तरीके से पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए उपयोगी किताबें देकर उनकी योग्यता में वृद्धि की जा रही है।
लाइब्रेरी में बच्चों की रुचि का ध्यान रखा गया है। बच्चे लाइब्रेरी में बैठकर भी पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकों को बच्चों के लिए 7 दिन के लिए इशू भी किया जाता है, जिसका विधिवत रजिस्टर संधारण किया जाता है। पुस्तकालय का संचालन कल्याण सिंह केवट प्राथमिक शिक्षक द्वारा किया जा रहा है! बदरवास मे एक नई पहल करते हुए एक सोच एक विजन के तहत नये नये नवाचार के माध्यम से शिक्षा के स्तर को बढ़ाया का प्रयास किया जा रहा है।
बीआरसी अंगद सिंह तोमर के अनुसार ऐसे सभी शिक्षक जो अपने दायित्वों का निर्वहन शानदार तरीके से करते हुए नवाचार कर रहे हैं, उन सभी को एक मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। अच्छे नवाचार के लिए जिला परियोजना समन्वयक का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहता है।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में भी अच्छी लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, जिससे कि बच्चों के बौद्धिक स्तर को बढ़ावा दिया जा सके। पुस्तकालय के संचालन में कल्याण सिंह केवट एवं मनोज कुशवाह प्राथमिक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इन शिक्षकों द्वारा बच्चों को रुचि के साथ पढ़ाया जाता है जिससे बच्चे स्कूल आए और लाइब्रेरी में पुस्तकों का उपयोग करें।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट