सड़क पर प्रसूता ने जन्मा बच्चा, टेक्सी से पहुंचाया अस्पताल , फोन लगाने के बाद भी नहीं आई एम्बुलेंस, बाइक पर ले जाने को होना मजबूर

0

 


शिवपुरी - जिले में एक बार फिर एंबुलेंस के अभाव में एक प्रसूता ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। बाद में परिजन उसे टैक्सी में बैठाकर बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। 


जानकारी के मुताबिक भड़कई पिपरौदा गांव की रहने वाली सीमा (25) को मंगलवार की दोपहर प्रसव पीड़ा होने लगी थी। पत्नी को डिलीवरी के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए पति करण पटेलिया ने कई फोन 108 जननी एंबुलेंस  को बुलाने के लिए लगाए थे। लेकिन एंबुलेंस देरी से पहुंचने की बात कही गई। जब मंगलवार की शाम सीमा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। 


सड़क पर डिलीवरी, टैक्सी ने पहुंचाया अस्पताल -


परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ला ही रहे थे। तभी रेलवे अंडर ब्रिज के पास के प्रसूता ने असहनीय पीड़ा के साथ असुरक्षित तौर पर बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में परिजनों ने उस राह से गुजर रही टेक्सी से मदद मांगी तब कही जाकर जच्चा बच्चा को बदरवास कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सका था। परिजनों का आरोप हैं कि कई बार फोन लगाने के बाद भी एम्बुलेंस लेने गांव नहीं पहुंची।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top