शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस के दौरान हवा में अवैध हथियार लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद करैरा पुलिस भी एक्टिव को गई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ जो डीजे पर अवैध हथियार हवा में लहराए जाने के जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वह फोटो करैरा थाना क्षेत्र के किसी गांव के बताए गए हैं। बताया गया हैं कि गांव में किसी ग्रामीण के यहां बच्ची का जन्म हुआ था। इसकी ख़ुशी में गांव में डीजे बजवाया गया था। इस आयोजन में आयोजक के मिलने वाले दोस्त भी शामिल हुए थे। तभी बच्ची के जन्म की ख़ुशी पर डीजे पर बजते गानों पर एक से अधिक युवाओं ने हाथ में अवैध हथियारों को लहराया था। कार्यक्रम के दौरान किसी ग्रामीण के द्वारा फोटों वीडियो खींच लिए गए। इसके बाद अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना हैं कि उक्त वायरल फोटो की जांच की जा रही है कि किस गांव का हैं और किस आयोजन में हथियारों को लहराया गया हैं। पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।