अभियान चलाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड यदि होगी लापरवाही तो की जाएगी कार्रवाई - कलेक्टर

0

 


शिवपुरी । आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और अब शासन के निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के भी आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार इस अभियान की समीक्षा की जा रही है। गत दिवस बुधवार को खनियाधाना निरीक्षण के लिए पहुंचे और सी एच ओ और आशा कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की।

खनियाधाना में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने कम प्रगति देखकर नाराजगी व्यक्त की। 

खनियाधाना में जन मन योजना में सहरिया आदिवासी समुदाय के और 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राहियों के लिए 13081 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक केवल 3177 कार्ड ही बनाए गए हैं।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिसके द्वारा लापरवाही की जाएगी उसे पर कार्यवाही होगी। यह भी बताया गया कि 397 आशा कार्यकर्ताएं खनियाधाना में काम कर रही हैं। जो कार्यकर्ता काम नहीं करेंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता शकुंतला मौर्य की कार्य को देखते हुए कलेक्टर  चौधरी ने प्रशंसा की। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनोटा के दोहरे को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस समीक्षा के दौरान एसडीएम शिवदयाल धाकड़, डॉ संजय ऋषिश्वर, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, तहसीलदार शिवम उपाध्याय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top