दूध बेचने से किया मना और कर दी मारपीट, जान बचाकर भागा युवक

0


 शिवपुरी । जानकारी के अनुसार उदय राज पुत्र बाबूलाल  पीएसक्यू लाइन पुरानी शिवपुरी का निवासी है और दूध बेचकर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता है।


     प्रतिदिन की तरह जब युवक 20/11/2024 को सुबह के समय करीबन 10:30 बजे नमो नगर ग्वालियर बायपास शिवपुरी में दूध देने गया था तब नमो नगर में निवास करने वाले सुल्तान गुर्जर द्वारा युवक को रोका ओर उससे कहने लगा कि तू हमारी बस्ती में दूध बेचने क्यों आता है। इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति, युवक को मां - बहन की गाली देने लगा। जब युवक ने गाली गलौज देने से मना किया तो युवक की गलेवान पकड़ ली और उसका गला दबा दिया और उसको घुसे मारने लगा। इसके बाद युवक अपनी स्कूटी से जान बचाकर भाग गया। उक्त घटना के समय सोनू जिस व्यक्ति को युवक दूध देने जाता है वह वहां आ गया था वह इस घटना का साक्षी है।


     उक्त घटना और सुल्तान गुर्जर द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने के कारण युवक और उसका परिवार काफी डरा हुआ है। कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए इसलिए युवक ने इस घटना की शिकायत जिला कोतवाली में दर्ज कराके करवाई की मांग की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top