मिनी ट्रक और ट्रक में हुई जोरदार भिंडत, 4 घंटे तक केबिन में फंसे रहे ड्राइवर और क्लीनर हुई मौत

0

 


शिवपुरी । जिले के शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर एक मिनी ट्रक और ट्रक की जोरदार भिंडत हो गई। जिससे हादसे में मिनी ट्रक के चालक और क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। जिन्हें पुलिस के द्वारा शिवपुरी मौश्चुरी में रखवाया गया है।


जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक UP 85 DT 2779 ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। तभी आज गुरुवार की सुबह 4 बजे  शिवपुरी गुना फोरलेन हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक में उसकी जोरदार भिंडत हो गई। भिंडत इतनी जोरदार थी की ट्रक अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पर ही पलट गया। जिससे मिनी ट्रक में सवार क्लीनर और ड्राइवर केबिन में फस गए। जिनको 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 8 बजे निकाला गया। और जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने क्लीनर और ड्राइवर की मौत की पुष्टि कर दी।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top