शिवपुरी में मझेरा रोड़ पर भटक रही 30 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग महिला को डायल 100 एफ आर व्ही ने अपना घर अनाथ आश्रम पहुँचाया
November 20, 2024
0
शिवपुरी । शिवपुरी के थाना देहात क्षेत्र में मझेरा रोड़ पर गुरु द्वारे के पास एक दिव्यांग महिला भटक रही है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-11-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल देहात थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक मधुर श्रीवास्तव एवं पायलेट माजिद अली ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग महिला मझेरा रोड़ पर भटक रही थी, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही थी। महिला के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर डायल 100 एफ आर व्ही द्वारा महिला को अपना घर अनाथ आश्रम पहुँचाया गया।
Tags
Share to other apps