शिवपुरी । तात्या टोपे स्मारक पार्क के अंदर पूर्वी उत्तर दिशा के कोने पर मनोज मेडिकल के सामने पेशाब घर का निर्माण पिछले कई महीनों से अधूरा पड़ा है, इस कारण उसकी साफ़ सफ़ाई नही हो पाने से गन्दगी रहती है, पार्क में आने वाले लोगों को बदबू आने से परेशानी हो रही है, कृपया इस ओर ध्यान देना चाहिए।