शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक व्दारा अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में, दिनांक 18.11.2024 को जरिये विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति जो काले रंग की इनर एंव हल्के नीले रंगका जींस पैंट पहले हुए है जिसके दाहिने हाथ में एक थैला है जिसमें गांजा है जो ग्राम बदरवास तरफ से ग्राम वमना तरफ कच्चे रास्ता से जाएगा। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर निरी. जितेन्द्र सिंह मावई व्दारा एक टीम तैयार की गई जिसमें उनि. संजय लोधी, सउनि दीनदयाल शर्मा, आर0 907 अरुण मेवाफरोस, आर. 425 धर्मेन्द्र सिंह को मुखविर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जिनके द्वारा बदरवास वमना के कच्चे रास्ते पर नहर के पास छिपकर मुखविर सूचना द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति का इंतजार किया करीब एक घण्टा बाद ही मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति पैदल - पैदल वमना तरफ जाता दिखा जिन्हे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पूछा जयराम पुत्र भोगीराम लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम छितीपुर थाना दिनारा हाल ग्राम बदरवास थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया। संदेही जयराम लोधी के दाहिने हाथ में लिए थैले को खोलकर देखा तो गांजा रखा मिला, जो 825 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती करीब 15,000/-रु को समक्ष गवाहानो के जप्ती पत्रक तैयार कर जप्त किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 583/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि. संजय लोधी, सउनि दीनदयाल शर्मा, आर.अरुण मेवाफरोस, आर0 धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।