शिवपुरी। शहर में समाजसेवा का सराहनीय कार्य करने वाली एकता फाउंडेशन ने आज फिर लोगो को प्रेरणा देने वाला कार्य किया है। मोहसिन खान ने कोलारस से आकर सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को अपना अमूल्य रक्त B+ve दान करके सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया कि देने वाले को सिर्फ मौका चाहिए वो कहीं भी हो वो अपना सर्वश्रेष्ठ और कीमती चीज दे ही देता है.. सिर्फ ग्रुप में मेसेज पढ़ा और शिवपुरी चल दिए और रक्त दान कर दिया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट