शिवपुरी। राजेश्वरी रोड से एसपी बांग्ला के पास स्थानांतरित श्री चिंता हरण डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ दिनांक 24 10 24 को हुआ इस उपलक्ष में क्लीनिक की संचालिका एवं शहर की एकमात्र बाल दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कांची उपाध्याय ने बताया कि दिनांक 25 10 24 से दिनांक 31 10 24 तक एसपी बांग्ला के पास स्थित नवीन चिंताहरण डेंटल क्लीनिक पर निशुल्क दंत परीक्षण स्वास्थ्य शिविर एवं अनाथ आश्रम के बच्चों के आजीवन निशुल्क दंत परीक्षण किया जाएगा यह शहर का एकमात्र ऐसा क्लीनिक है जिसमें बच्चों के इलाज हेतु अलग से चैंबर है क्लीनिक पर दातों की सभी समस्याओं का इलाज विशेषज्ञो द्वारा किया जाता है।