शिवपुरी। नहेरू युवा केन्द्र शिवपुरी के निर्देशनुसार अमर युवक मंडल कांकर के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आज ग्राम कांकर के पंचायत भवन में गांधी जयंती मनाई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कांकर सरपंच शिशुपाल धाकड़ ने की उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकर CHO श्रीमती लता महेता अमर युवक मंडल से चंदन सिंह धाकड़, पंचायत सचिव शंकर भार्गव ANM श्रीमती कविता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काजल परिहार, प्रेम वती धाकड़, आशा कार्यकर्ता ममता धाकड़ ,पंखों आदिवासी अमर युवक मंडल कांकर से रामनरेश रावत, लल्लू राम धाकड़,प्रदीप धाकड़ उत्तम धाकड़ करई तेंदुआ और स्कूल के बच्चों एवं युवाओं ग्रामीण जनों के साथ मिलकर गांधी जयंती मनाई सरपंच शिशुपाल धाकड़ और अतिथियों ने गांधी जी के चित्र पर माला पहनाई उसके बाद अमर युवक मंडल के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया अमर युवक मंडल कांकर से चंदन सिंह धाकड़ के द्वारा गांधी जी के जीवन चरित्र के बारे में बताया सरपंच श्री शिशुपाल धाकड़ जी ने उपस्थित युवा व ग्रामीण जनों को स्वच्छता और नशा न करने के लिए आह्वान किया CHO लता महेता ने गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को साफ-सफाई के बारे में बताया गांधी जयंती के अवसर पर आरोग्य उप स्वास्थ्य केन्द्र कांकर के प्रांगण के आसपास साफ-सफाई की गई और लोगों को साफ-सफाई का संदेश दिया उसके बाद बच्चों एवं ग्रामीण युवाओं को साथ लेकर रैली निकाली उसके बाद कांकर सरपंच श्री शिशुपाल धाकड़ जी के द्वारा सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई चंदन सिंह धाकड़ ने सभी अतिथियों युवाओं और ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट