शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का कटा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी सूचना रेलवे के कर्मचारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार की रात कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन से ग्वालियर की ओर खंबा नम्बर 1198 के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट मे आ गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम हाउस में रखवाया। जिसकी पहचान कोतवाली थाना पुलिस ने रात 2 बजे गोविंद शर्मा पुत्र गणेश कुमार शर्मा निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी जो पोस्ट ऑफिस शिवपुरी में कार्यरत है के रूप में की है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट