थाना देहात पुलिस द्वारा 34.00 ग्राम स्मैक कीमती 06 लाख 50 हजार रुपये के साथ आरोपी धीरज नायक को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड़ फेंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज दिनांक 22.10.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति नोन कोलू की पुलिया के पास झांसी रोड शिवपुरी थाना देहात जिला शिवपुरी पर स्मैक बेचने की फिराक में बैठा है, जिस पर थाना प्रभारी के निर्देशन में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी धीरज नायक पुत्र बलवंत नायक उम्र 32 साल निवासी नहर के पास टोल टैक्स ग्राम सिमलिया थाना सिमलिया थाना कोटा राजस्थान के कब्जे से अवैध रूप से रखे मादक पदार्थ 34.00 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 06 लाख रुपये को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।


सराहनीय भूमिका - निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, उनि प्रियंका शुक्ला, उनि जे.बी. सिह बैस, सउनि केदार सिह, प्रआर. 201 सुनील भार्गव, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर. 180 हृदेश पारासर, प्रआर. 844 केशव सिह, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, आर. 511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 683 मनोज सिह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top