हाइवे पर औचक निरीक्षण कर वाहन पर टैक्स चोरी का प्रकरण दर्ज कराया

0

 


शिवपुरी। 21 सितम्बर 2024/ अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी उमेश कौरव के निर्देशन में मंडी इंसपेक्टर अरविंद दुवे, शंशिकांत महाजन, ज्ञानेन्द्र पाराशर, शिवम शर्मा द्वारा गत दिवस हाइवे पर औचक निरीक्षण किया और इस दौरान वाहन पर टैक्स चोरी का प्रकरण दर्ज कराया।

औचक निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग गुना रोड पर सेसई के पास ट्रक क्रमांक UP 93 BT 7305 की जांच की गयी। जिसमें मूंगफली के दाना 240 कट्टे बजन 120 क्विंटल करेरा से शोलापुर महाराष्ट्र के लिए अवैध परिवहन की जा रही थी। वाहन चालक से मंडी संबंधित अनुज्ञा पत्र एवं जी.एस.टी. टेक्स की रसीद मांगी गई। परन्तु वाहन चालक के पास उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ट्रक को जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी अभिरक्षा में रखवाया गया तथा मंडी टैक्स चोरी का प्रकरण तैयार करवाया गया। जी.एस.टी. टेक्स की चोरी की कार्यवाही हेतु जी.एस.टी. के सहायक आयुक्त को भी सूचना दी गयी।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top