शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महेशपुर में रहने वाला छत्रपाल धाकड़ पुत्र कैलाश धाकड़ जो शिवपुरी किसी कंपनी में सेल्स ऑफीसर के पद पर पद्यस्त है। बीते शाम वह अपनी बाइक से शिवपुरी से महेशपुर कि ओर जा रहा था। तभी सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको लोगों ने घायल अवस्था में रोड किनारे डला देखा तो वह तुरंत ही उसको जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के पर्चे पर नाम गलत होने पर जमकर हंगामा कर दिया, मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट